मोबाइल चोरी का है या नहीं एसे करें पता चुटकियों में

3

कोई भी मोबाइल चोरी का है या नहीं यह पता करने के लिए, उस मोबाइल के आईएमइआई (IMEI) नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। प्रत्येक मोबाइल डिवाइस का अपना अलग IMEI नंबर होता है, जिसकी मदद से आप उसे मोबाइल से जुड़ी सारी इनफार्मेशन जैसे की मोबाइल की कंपनी का नाम, मोबाइल का मॉडल नंबर, तथा मोबाइल का स्टेटस जान सकते हैं।

जिस मोबाइल के बारे में आप पता करना चाहते हैं उसमे डायल पेड ओपन करके *#06# डायल करें और उस मोबाइल का IMEI नंबर निकाल लें। उसके बाद नीचे बताये हुए स्टेप्स को फ़ॉलो करें। 


अगर आपको IMEI नंबर निकालने में कोई परेशानी हो रही है तो IMEI नंबर कैसे निकालें? का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।

मोबाइल चोरी का है या नहीं यह कैसे पता करें?

1: इसके लिए सबसे पहले आप sancharsaathi.gov.in वेबसाइट के ऊपर जाएं। वेबसाइट को स्क्रॉल करके Citizen Centric Service ऑप्शन में Block your lost/stolen mobile ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

2: इसके बाद आप पेज को स्क्रॉल करके Web Portal ऑप्शन के नीचे दिख रहे Click Here पर क्लिक करें। अब सबसे पहले तस्वीर में दिखाया गया कैप्चा कोड एंटर करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करके गेट ओटीपी ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।


3: अब आपके मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी कॉपी करके Enter OTP वाले क्षेत्र में आप इसे पेस्ट करें और फिर Verify OTP ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।


4: इतना करने के बाद आपको उस मोबाइल का IMEI नंबर एंटर करके Submit बटन के ऊपर क्लिक करें। यदि मोबाइल के status में IMEI is valid लिखा हुआ आ रहा है, तो इसका मतलब यह है कि आपका मोबाइल चोरी किया हुआ नहीं है।

5: इसके बाद आप मोबाइल डिवाइस से जुड़ी हुई सारी जानकारी देख सकते हैं। यहां पर आप मोबाइल का स्टेटस, ब्रांड का नाम, मॉडल का नाम, मैन्युफैक्चर का नाम तथा डिवाइस टाइप को देख सकते हैं।

6: यदि आपका मोबाइल डिवाइस चोरी का होगा तो मोबाइल के स्टेटस में Blacklisted लिखा हुआ आयेगा तथा इसी के के साथ एक वार्निंग मैसेज Please do not use this device without permission भी शो होगा।


इसकी कोई 100% गारंटी नहीं है कि अगर यहाँ पर IMEI Vailed लिखा है तो फ़ोन चोरी का नहीं होगा। इसलिए आपको अपने इस्तर पर भी छान बीन करनी है।

Know Your Mobile एप्लीकेशन की मदद से कैसे पता लगाएं फ़ोन चोरी का है या नहीं?

1: इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Know Your Mobile एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें।

Download KYM App

2: अब एप्लीकेशन ओपन करें और सबसे ऊपर दिख रही इनपुट फील्ड में उस मोबाइल का IMEI नंबर एंटर करें।


3: इसके बाद नीचे दिख रहे Verify बटन के ऊपर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन के ऊपर आपका डिवाइस से जुड़ी सारी इनफार्मेशन आ जाएगी। 

4: यदि आपका डिवाइस चोरी किया हुआ होगा तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

इस तरह से आप Know Your Mobile एप्लीकेशन की मदद से जान सकते हैं कि डिवाइस चोरी का है या नहीं। और अपने आप को किसी भी गलत गतिविधि से बचा सकते हैं।

💡 प्रो टिप: अगर आप किसी से सेकंड हैंड (पुराना) मोबाइल ख़रीद रहे हैं तो आपको उसका कोई एक ID प्रूफ और मोबाइल का ओरिजिनल बिल ज़रूर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Previous articleWhatsApp में Last Seen पुराना कैसे दिखाएं?
Next articleइंस्टाग्राम पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें? (101% वर्किंग)

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here