[FREE] इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड करे

2

ऑर्गेनिक तरीके से इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए आपको काफी लंबा समय लग जाता है और काफी लोग तो ऐसे हैं जो लाइक पाने के प्रयास को भी बंद कर देते हैं परंतु अगर आप इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पोस्ट पर लाइक बढ़ाते हैं तो एक ही दिन में आप 1,000 से लेकर के 10,000 तक लाइक बढ़ा सकते हैं।

8 बेस्ट इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप्स

बेस्ट एप्सबेस्ट फीचर्स
LikerUsफ्री 10 लाइक्स, आईजीटीवी सपोर्ट
Buzzoid Appहाई क्वालिटी फॉलोअर्स, 24/7 सपोर्ट
Real Followers Likes Proटारगेट लाइक्स, बेस्ट यूजर इंटरफेस
Popular UP फॉलोअर तथा अनफॉलो डिटेक्टर, स्मार्ट सोशल मीडिया मैनेजर
CafeInstagram 10,000 लाइक्स, प्रोफाइल बूस्ट
Like4Like100% रीयल फॉलोअर्स तथा लाइक्स, No Bot फॉलोअर्स
10K Followers & Likes For Instagramफ्री 500 फॉलोअर्स, ऐड फ्री ऐप
LikeHashहैशटैग सजेस्ट, कैप्शन सजेस्ट

अगर आप आर्गेनिक तरीक़े से अपने इंस्टाग्राम लाइक बढ़ाना चाहते हो तो आपको इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाये? का यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए।


1. Liker US 

क्यों इस्तेमाल करें

  • इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए आप अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक ही बार में 2 से लेकर के 10 लाइक तक इनक्रीस कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से IGTV वीडियो के लाइक्स भी बढ़ा पाओगे।
  • यहां आपको Free Credit पहली बार Sign Up करने पर मिलते है।
  • यह कई सारे बिजनेस ऑनर तथा इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर द्वारा प्रयोग की जाती है।

क्यों न करें

  • इसका Premium Plan काफी महंगा है।
  • इसमें ज्यादा फीचर्स नहीं है।

डाउनलोड करें

2. Buzzoid App 

क्यों इस्तेमाल करें

  • इसकी मदद से आप किसी Specific Post के लाइक्स बढ़ा पाओगे।
  • यहां हाई क्वालिटी फॉलोअर्स मिलेंगे।
  • इसका कस्टमर सपोर्ट 24/7 है जोकि काफी अच्छा है।
  • साथ ही यह इंस्टाग्राम ब्रांडेड अकाउंट की मार्केटिंग में भी मदद करती है।

क्यों न करें

  • इसमें फॉलोअर्स पाने के लिए आपको काफी ज्यादा समय तक इंतजार करना होता है। 

डाउनलोड करें


3. Real Followers Likes Pro 

क्यों इस्तेमाल करें

  • इसमें आप Likes के साथ ही अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बड़ा पाओगे।
  • इस ऐप का इंटरफेस काफी ज्यादा स्मूथ और यूजर फ्रेंडली है।
  • यहां पर आपको 90% रियल फॉलोअर्स मिलते हैं।
  • यह Target ऑडियंस फीचर के साथ आती है जिसकी मदद से आप अपनी कैटेगरी से सम्बंधित फॉलोअर्स व लाइक्स प्राप्त कर पाओगे।

क्यों न करे

  • इसका Login सिस्टम कई बार कार्य नहीं करता हैं।
  • इसका कस्टमर सपोर्ट भी बेहद खराब है।

डाउनलोड करे

4. Popular Up


क्यों इस्तेमाल करें

  • इसकी मदद से आप पोस्ट/रील एंगेजमेंट इंक्रीज कर सकते हैं।
  • साथ ही यह Smart सोशल मीडिया मैनेजर के साथ आती है।
  • यह Follow तथा Unfollow डिटेक्ट फीचर के साथ आती है जिसकी मदद से आपको किसने फॉलो या अनफॉलो किया यह पता कर सकते हैं।
  • यह Tag सजेशन में भी हेल्प करती है।

क्यों न करें

  • इसका प्लान आपको $2 से अधिक पड़ेगा जोकि काफी ज्यादा महंगा हो सकता है।
  • इसका UI ज्यादा यूजर फ्रेंडली नहीं है।

डाउनलोड करें

5. CafeInstagram

क्यों इस्तेमाल करें 

  • यहां आप एक क्लिक में 10,000 से अधिक लाइक्स बड़ा पाओगे।
  • इसमें आपको 80% तक लाइक्स और फॉलोअर्स रियल मिलते हैं।
  • यह इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बूस्ट अप करने में भी हेल्प करता है।

क्यों न करें

  • यह ऐप रीजनल भाषा को सपोर्ट नहीं करता है।
  • इसकी रेटिंग काफी कम है जिसकी वजह से इसका इस्तेमाल करना थोड़ा रिस्की हो सकता है।

डाउनलोड करे 

6. Like4Like


क्यों इस्तेमाल करें

  • यहां आपको Login करके अन्य लोगों को लाइक करना है जिसके बदले में आपको Likes मिलेंगे।
  • यहां से 100% जेनुइन लाइक्स प्राप्त कर सकोगे क्योंकि सभी Real लोग होते हैं।
  • यहां से आप दिन में आसानी से 10,000 तक लाइक्स व कुछ फॉलोअर्स भी बड़ा पाओगे।
  • यह ऐप Tag, Caption इत्यादि को भी सजेस्ट करता है।

क्यों न करें

  • लाइक्स बढ़ाने की प्रोसेस बहुत धीमी है।
  • आपको इसमें टारगेटेड यूजर नहीं मिलेंगे।

डाउनलोड करें

7. 10K Followers & Likes For Instagram 

क्यों इस्तेमाल करें

  • इस ऐप के माध्यम से एक बार में 4,000 तक लाइक्स को बढ़ाया जा सकता है।
  • इसमें आपको 500 फॉलोअर्स तक फ्री में मिलते हैं।
  • इसमें 70% तक के फॉलोअर्स जेनुइन हैं।
  • यह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स तथा अनफॉलर्वर्स एक्टिविटी को मैनेज करता है।

क्यों न करें

  • इस ऐप में काफी ज्यादा Bug देखने को मिलेंगे।
  • यहां आपको बार बार इंस्टाग्राम अकाउंट Login करना पड़ता है।

डाउनलोड करें


8. Like Hash 

क्यों इस्तेमाल करें

  • यह हैशटैग सजेस्ट करने के लिए काफी पोपुलर ऐप है।
  • इसके माध्यम से आप जेनुइन तरीके से फॉलोअर्स & लाइक्स बढ़ा सकते हैं।
  • यह आपके इंस्टाग्राम एक्टिविटी जैसे पब्लिश पोस्ट, लाइक्स, फॉलोअर्स, अनफॉलो, इंगेज यूजर इत्यादि को भी मैनेज करता है।

क्यों न करें

  • यहां से आप Likes को Buy नहीं कर सकते हैं।

डाउनलोड करें

इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने वाले ऐप्स का इस्तेमाल करना सही है या गलत?

हमारी नज़र में आपको इंस्टाग्राम में लाइक बढ़ाने वाला ऐप का इस्तेमाल इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने के लिए नहीं करना चाहिए। क्योंकि इन एप्लीकेशन के द्वारा जो लाइक बढ़ाए जाते हैं, वह कुछ निश्चित समय के लिए ही होते हैं। उसके बाद फिर से लाइक कम हो जाते हैं।

इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए अपनी पोस्ट को वायरल करना चाहते हैं या फिर पोस्ट को अधिक से अधिक लाइक दिलाना चाहते हैं तो आपको ऑर्गेनिक तरीके का इस्तेमाल करना चाहिए। भले ही उसमें समय लगेगा परंतु आपके जो भी फॉलो वर होंगे या फिर जो भी लाइक होंगे वह रियल होंगे, जो विभिन्न प्रकार से आपके लिए ही फायदेमंद होंगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleकिसी भी फोटो पर नाम कैसे लिखें? (ऑनलाइन 1 मिनट में)
Next articleWhatsApp का Backup कैसे लें? (स्टेप by स्टेप गाइड)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here